काशीपुर न्यूज : उत्तराखण्ड की जनता को भिखमंगा कहने पर आप ने फूंका भाजपा का पुतला

काशीपुर ।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल द्वारा उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहने पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा का पुतला फूंका और मांग की कि भाजपा अपने प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड की महान जनता के प्रति की गई टिप्पणी पर माफी मांगे ।

आम आदमी पार्टी उक्त मुद्दे को लेकर प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का पुतला फूंक रही है। आप कार्यकर्ता प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा के नेतृत्व में आज यहां ए एस पी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और वहां से नारे लगाते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंचे ।यहां पहुंच कर आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन किया और मांग की कि प्रभाकर उनियाल द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा माफी मांगे ।इस अवसर पर मयंक शर्मा ने कहा कि भाजपा और उसके नेता दिवालिएपन की सोच रखते हैं ।उन्हें जनता के दुख दर्द से कोई लेना-देना नहीं। भाजपा जवाब दे कि जब प्रधानमंत्री मोदीजनता के लिए सब्सिडी व फ्री गैस कनेक्शन देने की घोषणा करते हैं तो भाजपा कुछ नहीं बोलती और जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आकर यहां की तंग हाल जनता के लिए बिजली फ्री देने की घोषणा की तो भाजपा को उत्तराखंड की जनता भिखमंगी नजर आने लगी।

काशीपुर न्यूज : कांग्रेस सेवादल ने काशीपुर से शुरू की सीएम की शव यात्रा, देहरादून में होगा समापन

भाजपा जवाब दे कि उत्तराखंड में 100 यूनिट बिजली फ्री देने तथा उससे ऊपर सौ यूनिट पर 50% सब्सिडी देने की बात तो खुद उसकी प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने की है ।उस पर तो भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई और जब केजरीवाल जी उत्तराखंड वासियों के दर्द को समझते हुए 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर गए तो भाजपा के पेट में दर्द हो गया और उसके प्रवक्ता प्रदेश की जनता को भिखमंगा तक कहने पर उतर आए । उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है अतः यहां बनने वाली बिजली पर पहला अधिकार उत्तराखंड की जनता का है ।आम आदमी पार्टी भाजपा प्रवक्ता श्री उनियाल की बयान की घोर निंदा करती है श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने दुष्कर्म से मृतप्राय होती जा रही है लेकिन अब उसे चिंता नहीं करनी चाहिए की उसका अंतिम संस्कार कैसे होगा क्योंकि कांग्रेस उनके अंतिम संस्कार मैं शामिल होने के लिए तैयार है उसने मुख्यमंत्री का पुतला ही दहन नहीं किया बल्कि बाकायदा शव यात्रा भी निकाली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज: HNB चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति ने मेडिकल कॉलेज और कैंस संस्थान का किया निरीक्षण, जानें क्या बोले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *