बागेश्वर न्यूज : हरेला की पूर्व संध्या पर पौधे बांट कर प्रकृति बचाने का लिया संकल्प
बागेश्वर। हरियाली के महापर्व हरेला की पूर्व सन्ध्या पर देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में पौध भेंट एवं पौधरोपण के तहत एसडीआरएफ बागेश्वर एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये पर्यावरण प्रेमियों को 5—5 पौधे निशुल्क भेंट किये गए।
जिसमें एसडीआरएफ के प्रभारी ह्रदयेश परिहार, टिका राम, दिनेश पूरी,राजेन्द्र रावत, टीका सिंह कार्की,सोहन चौबे, गिरदेश जोशी,भूपाल सिंह रौतेला, डॉ मेदनी प्रताप सिंह,इन्द्र सिंह बिष्ट,मोहित गोस्वामी, हेमंत थापा, भजन मलड़ा,कैलाश अंडोला, नवीन अधिकारी,देश दीपक सिंह, शौरव जोशी, आशीष कुमार,प्रशान्त मलड़ा,शंकर रौतेला,विनोद काण्डपाल,आलोक पाण्डेय,भगवती धपोला, मनीषा मलड़ा, देवकी देवी,रमा देवी,हेमंतसिंह,टीना, ममता,आदि ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर प्रकृति के त्यौहार को सफल बनाने की अपील की गई। लगाए पौधों की सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी भी सौपी गई।
किशन मलड़ा द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए हरियाली महोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी गई।