काशीपुर ब्रेकिंग : संरक्षित प्रजाति के दो दर्जन कछुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने एक युवक को दबोचकर उसके कब्जे से दो दर्जन कछुए बरामद किए हैं। पकड़ा गया युवक एक विशेष समुदाय को प्रतिबंधित कछुओं के बिक्री की फिराक में था। शुक्रवार को घटना खुलासा करते हुए सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि विलुप्त जीवों के अवैध शिकार की सूचना पर आईटीआई थाने की पुलिस ने विशेष अभियान चालाकर कछुओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे ग्राम मुकुन्दपुर तिराहे के पास से दबोचा गया।
पुलिस तलाशी में उसके पास एक खाद के कट्टे में रखे हुए संरक्षित प्रजाति के दो दर्जन कछुए बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज निवासी ग्राम अमृतनगर थाना दिनेशपुर व हाल निवासी ग्राम मुकुन्दपुर बताया। उसने बताया कि कछुए यूपी के ग्राम दढ़ियाल क्षेत्र से लाया है और दिनेशपुर में धान की बुआई करने आए विशेष समुदाय के लोगों को बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को धारा 51 वन्यजीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कांस्टेबल भरत सिंहबिष्ट, अनिल सती, किशन सिंह, दुर्गेश चौहान मौजूद रहे।