होटल में लाश अपडेट-1 : दो जवान बच्चों की मां है मृतका, पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज जब्त कीं, एसएसपी लालकुआं पहुंची

लालकुआं। यहां के होटल में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस को एक सवाल बार —बार परेशान कर रहा है कि यदि महिला की हत्या हुई है

मृतका का फाइल फोटो

तो अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति लाश के साथ पूरी रात कमरे में कैसे रहा। बताया जा रहा है कि सुबह उठकर उसने ही होटलकर्मियों को कमरे में महिला की मौत की जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला का शव आपत्तिजनक स्थिति में मिला। वैसे महिला के बारे में काफी कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं। इसबीच एसएपी प्रीति प्रियदर्शनी लालकुआं पहुंच गई हैं।


महिला के पति ओमप्रकाश के अनुसार उसका विवाह हेमा से तकरीबन 21 साल पहले हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। 19 वर्षीय बेटी का विवाह उन्होंने बहराईच में किया है। उसके एक बच्चा भी है। उनका 17 वर्षीय एक बेटा भी है। ओमप्रकाश ने बताया कि 16 जुलाई की सुबह वह यह कहते हुए अपने मायके लालकुआं के घोड़ानाला गई थी कि वह हरेला त्योहार मनाकर वापस लौट आएगी। लेकिन तब से वह वापस नहीं लौटी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

ओमप्रकाश के अनुसार वह यही समझता रहा कि वह अपने मायके में हैं और आज सुबह उसका शव होटल से बरामद होने की जानकारी उसे मिली। उसने किसी प्रकार के पारीवारिक तनाव से साफ इंकार कर दिया।

लालकुआं ब्रेकिंग: नगर के इस होटल के कमरे में मिली युवती की लाश, वीआईपी गेट की रहने वाली है महिला, अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति हिरासत में


उधर मृतका हेमा देवी की मां सावित्री देवी ने बताया कि हरेला पर घर अपने के बद से वह घर पर ही थी। वह होटल में कैसे पहुंची उन्हें नहीं पता।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

ओमप्रकाश ने बताया कि जिस व्यक्ति को होटल के कमरे से पुलिस ने पकड़ा है उसे पुलिस ने ओमप्रकाश को नहीं दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद वह कहता है कि अल्मोड़ा के किसी व्यक्ति को वह नहीं जानता।

मृतका का फाइल फोटो

उधर पुलिस ने होटल के तीन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है। फिलहाल इस फुटेज को मीडिया के सामने नहीं चलाया गया है। फारेंसिंक एक्सपर्ट तमाम सबूत जुटा कर वापस लौट गए हैं। लालकुआं के सीओ प्रमोद कुमार शाह ने मौके का निरीक्षण किया व पुलिस टीम को जांच तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए। पुलिस ने होटल के 108 नंबर कमरे को सील कर दिया है। इसी कमरे में महिला हेमा देवी का शव बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

अब तक मिली जानकारी के अनुसार होटल के 108 नंबर कमरे में महिला का शव आपत्तिजनक सिथति में मिला था। कमरे में महिला की लाश होने की जानकारी उसी व्यक्ति ने दी जो कमरे में रह रहा था। वह अल्मोड़ा कर रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। महिला होटल में कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह बात पुलिस की उससे पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *