काशीपुर न्यूज : बारिश हुई तो काशीपुर के लोगों को गर्मी से मिली राहत लेकिन जल जमाव ने पैदा कर दी मुश्किल
काशीपुर। बारिश की वजह से काशीपुर में एक बार फिर से जनजीवन प्रभावित देखा जा रहा है। ज्ञातव्य है कि पिछले पखवाड़े भर के करीब से सूरज की तेज तपिश के कारण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया था। इस बीच पर्वतीय इलाकों में निरंतर बारिश होती रही लेकिन मैदानी क्षेत्रों में बारिश का नाम ओ निशान ना होने के कारण उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो उठे। शनिवार से आसमान पर उमड़ घुमड़ करते बादलों ने रात्रि लगभग 12ः00 बजे तेवर तल्ख कर लिए।
आज तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने लगी। इस बीच मानसून की बारिश का जो करम यहां शुरू हुआ वह खबर लिखे जाने तक लगातार जारी है। मानसून की बारिश के कारण लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली तो वहीं दूसरी ओर आबादी वाले मोहल्लों में एक बार फिर से जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। मोहल्ला कटोराताल, थाना साबिक, अल्ली खा, गड्डा काॅलोनी, काली बाग, डाॅक्टर लाइन, रतन सिनेमा रोड, मेन मार्केट समेत स्टेशन रोड आदि स्थानों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। इसके अलावा मेन मार्केट में जल जमाव होने के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी बारिश के पानी से भारी नुकसान होने का अंदेशा है।
काशीपुर ब्रेकिंग : उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजन बोले— बीमार थी,चिकित्सक बोले— पायजनिंग का था मामला
जलजमाव के कारण संक्रमण बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है तो वहीं दूसरी ओर कीचड़ व गंदे पानी के बीच आवागमन बाधित है। नगर के दर्जनों स्थानों पर जमा कूड़े के ढेर से सड़ांध आने लगी है। ऐसे में स्थानीय लोग निगम प्रशासन को जमकर कोस रहे हैं। माना जा सकता है कि निगम प्रशासन मानसून की बारिश में भी क्षेत्रवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात नहीं दिला सकेगा।