नालागढ़ ब्रेकिंग : दत्तोवाल में तालाब में अचानक मरीं सैंकड़ों मछलियां, प्रवासियों की लगी मौज, प्रधान ने दी प्रशासन को सूचना

नालागढ़। नालागढ़ के दत्तोवाल गांव में एक तालाब में अचानक सैंकड़ों मछलियां मरने से हड़कंप मच गया। हालांकि पंचायत द्वारा तालाब को बिल्कुल साफ सुथरा रखा गया था और कुछ समय पहले सफाई भी करवाई गई थी। बाबजूद इसके रविवार को अचानक तालाब के पानी के ऊपर सैंकड़ों बड़ी बड़ी मछलियां मृत अवस्था में उतराने लगीं। तालाब में मछलियों को देखकर प्रवासी श्रमिकों के बच्चे उन पर टूट पड़े । भारी संख्या में बड़ी व मोटी मछलियों को देखकर तो मानों प्रवासियों की मौज ही लग गई। कई प्रवासी श्रमिक मछलियों को तालाब से निकालकर घर ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

रविवार को दत्तोंवाल के तालाब में अचानक पानी के ऊपर मरी हुई मछलियों को उतराता देखकर सबसे होश उड़ गए। बड़ी बड़ी मछलियां तालाब के पानी के ऊपर मृत अवस्था में उतराती दिखीं तो लोगों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। जिसके बाद पंचायत प्रधान छोटू राम मौके पर पहुंचे और वहां से मरी हुई मछलियां ले जा रहे प्रवासी लोगों को रोका।

ब्रेकिंग न्यूज : हिमाचल से उत्तराखंड आ रही सेब से लदी पिकअप टौंस नदी में समाई, दो युवकों की मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

पंचायत प्रधान छोटू राम ने बताया कि पंचायत द्वारा तालाब को बिल्कुल साफ सुथरा रखा गया था और कुछ समय पहले तालाब की सफाई भी करवाई गई थी। तालाब में भारी संख्या में मछलियां थीं जो लोगों की आस्था और आकर्षण का केंद्र थी। कई लोग तालाब में इन मछलियों को आटा, चावल, गुड़ डालने आते थे।

हिमाचल ब्रेकिंग : आईएएस पर महिला कर्मचारी ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, सरकार ने अधिकारी को शिमला बिठाया, जांच शुरू

पंचायत प्रधान छोटू राम ने कहा कि किसी शरारती तत्व द्वारा कोई जहरीली चीज तालाब में डाले जाने के चलते मछलियां मरी हैं। उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन व संबंधित विभागों को भी दी। पंचायत प्रधान छोटू राम ने प्रशासन व संबंधित विभागों को मछलियों का पोस्टमार्टम करने और मामले की जांच की मांग उठाई है। ताकि आखिरकार यह सामने का सके कि अचानक इतनी भारी तादात में मछलियों की मौत कैसे हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *