बारिश का कहर : गुरूग्राम में तीन मंजिला इमारत ढही, आठ लोग दबे, एक शव निकाला गया

गुरूग्राम । गुरुग्राम में बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है। बारिश के कारण एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। उसमे आठ लोगों के दबने की सूचना है। एक शव को मलबे से निकाल लिया गया है। एक घायल भी मलबे से निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया गया है। । एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

हादसा गुरुग्राम के फर्रूखनगर के ख्वासपुर गांव में हुआ। यहां रविवार शाम कारगो डिलक्स कंपनी में श्रमिकों के रहने के लिए बनी तीन मंजिला इमारत बरसात के कारण गिर गई। मलबे में 8 लोगों के दबने की सूचना है। एनडीआएफ की टीम में ने एक का शव बरामद किया है। जबकि एक को बाहर ​निकालकर अस्पताल भर्ती कराया गया है। मलबे में 7 से 8 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी​ मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम को मौके के लिये रवाना यिका गया। टीम ने वहां पहुंच कर बचाव और राहत कार्य शुरू करते हुए मलबे मे दबे एक व्यक्ति को बाहर निकालर उसे अस्पताल भर्ती करवा दिया है। मौके पर एससीपी पटौदी वीर सिंह सहित आसपास के सभी थाना प्रभारी व करीब 200 पुलिस जवान, छह फायर ब्रिगेड की गाडियां, पांच जेसीबी, करीब एक दर्जन से अधिक एबुलेंस मौजूद है। पहुंची। मलबे से निकाले गये प्रदीप नामक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उसके पांव में चोट बताई जा रही है। विधायक सत्यप्रकाश जरावता के साथ सीएमओ विरेंद्र यादव व प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  11 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *