उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोई नई ढील नहीं मिलेगी, पुरानी एसओपी में तारीखें ही बदली जाएंगी,27 की सुबह तक बढ़ेगा कर्फ्यू
देहरादून। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को सरकार ने एक हफ्ते के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया है। सूत्रों का दावा है कि सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 27 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला कर लिया है। आज इस निर्णय को लेकर सरकार एसओपी जारी करेगी।
सूत्रों के मुताबिक अब सरकार कोविड कर्फ्यू में कोई विशेष ढील देने की स्थिति में नहीं है। यानी सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे। शादी विवाह और अंतिम संस्कार में 50 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत रहेगी। साथ ही बाजारों के खुलने की अवधि भी नहीं बढ़ाई जाएगी। सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क हीटर ऑडिटोरियम वैसे संबंधित गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक बंद रहेगी सभी जिम 50% क्षमता के साथ खुलेंगे वहीं बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए और मैदानी क्षेत्र में से पर्वतीय क्षेत्र में जाने के लिए rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।
अर्थ यह हुआ कि सरकार की ओर से आज जारी होने वाली एसओपी में नया कुछ नहीं होगा बस पुरानी एसओपी में तारीखें हीि बदली जाएगीं।