नालागढ़ न्यूज : खेड़ा चक गांव में पेयजल की भारी किल्लत, एक महीने से नहींं आ रहा पानी
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत खेड़ा चक गांव में पेयजल की भारी किल्लत आने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि खेड़ा चक गांव में 1 माह से पेयजल की किल्लत आ रही है और सरकारी नल में पानी नहीं आ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आईपीएच विभाग नालागढ़ को कई बार इस बारे में शिकायतें कीं, लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहींं हो पाया है। इसी के चलते खेड़ा चक गांव में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि 1 महीने से वह इधर उधर से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं। उन्हें पानी की टंकियां मंगवाकर पेयजल का जुगाड़ करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी और बरसात के दिनों में हर साल इसी तरह उन्हें दिक्कत आती है।
उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों से एक बार फिर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का हल नहीं किया गया तो वे आईपीएच विभाग नालागढ़ के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी आईपीएच विभाग के अधिकारियों की होगी।
इस बारे में जब हमने आईपीएच विभाग के एक्सईएन प्रवीण शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके पास पानी को लेकर शिकायत आई है और जल्द ही समस्या का हल करवा देंगे। मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।