हल्द्वानी ब्रेकिंग : बागेश्वर से आए मामा के साथ होटल के कमरे में पार्टी कर रहे पूर्व फौजी की मौत, मामा व एक रिश्तेदार हिरासत में

हल्द्वानी। बागेश्वर से आए मामा और दूसरे रिश्तेदारों की खातिरदारी करने के लिए होटल में ठहरे एक पूर्व फौजी की पार्टी के दौरान ऐसी तबीयत बिगड़ी की चिकित्सक भी उसे नहीं बचा सके। अब मामा और एक अन्य रिश्तेदार से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूर्व फौजी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार सेवा निवृत्ति के बाद लगभग 40 वर्षीय सुरेश सिंह दानू भट्ट कालोनी में रहकर ही दुकान चला रहा था। सोमवार को बागेश्वर के कपकोट के बगर गांव से आए उसके मामा नरेंद्र सिं​ह व एक अन्य रिश्तेदार के साथ सुरेश ने पार्टी की योजना बनाई। उन्होंने तय किया कि किसी होटल में कमरा लेकर वहीं गम गलत करा जाएगा। तीनों नैनीताल रोड स्थित होटल शारदा में पहुंच गए। यहां एक कमरा किराये पर लेकर तीनों ने पार्टी शुरू की।


रात के लगभग साढ़े 12 बजे पार्टी के दौरान ही सुरेश सिंह के मुंह से झाग आने लगे। मामा नरेंद्र का कहना है कि वे उसे तुरंत चिकित्सालय जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट के अनुसार बताया कि मृतक सुरेश सिंह दानू सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भट्ट कॉलोनी में ही रहकर दुकान चलाता था। पुलिस ने मामा व दूसरे रिश्तेदार को पूछताछ के लिए कोतवाली हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *