ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड, हिमाचल,पंजाब, चंडीगढ़ और मुंबई में लोगों को ठगने वाला फर्जी रिटायर्ड कर्नल मनाली से गिरफ्तार
कुल्लू। मनाली पुलिस ने एक ऐसे फर्जी सेवा निवृत्त कर्नल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो लोगों को बीआरओ के हवाला देकर ठगी का शिकार बनाता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने अपने पैतृक स्थान मुंबई के अलावा, पंजाब, उत्तरराखंड और चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल के कुल्लू, मनाली, मंडी आदि जगहों पर लोगों के साथ ठगी की है। उसके हवाले से पुलिस को कई बैंक खातों की पासबुकें, एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड बरामद हुए है। उसे अब यह भी याद नहीं कि उसने कहां और किस—किस से ठगी की।
दरअसल पुलिस को दिल्ली निवासी एक शिकायतकर्ता ने बताया कि मनाली से किसी व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि वह बीआरओ से रिटायर्ड कर्नल है। वह बीआरओ के बहुत सारे काम देखता है आजकल बीआरओ में जवानों के लिए व स्टोर के लिए काफी सामान की खरीददारी होनी है।
जिसकी डिमांड बहुत बड़ी रहेगी और अगर आपने वह सामान बेचना है तो आप उससे संपर्क कर सकते हैं। मैं आपको सामान का ठेका दिलवा दूंगा। बातचीत करने के लिए डील करवाने के लिए उसने व्यक्ति यानि शिकायतकर्ता को दिल्ली से मनाली बुलाया और एक होटल में डील तय हुई।
अपने आप को सेवा निवृत कर्नल बताने वाले व्यक्ति ने 25000 रूपए नकद ले लिया और बोला के आपको बाकी के दस्तावेज भेजता हूँ और रफू चक्कर हो गया। उसके बाद से उसका फोन बन्द आ रहा है। लिहाजा शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते ही साईबर सेल की मदद ली और साईबर टीम ने आरोपी को मनाली पुलिस के साथ मिलकर धर दबोचा। पूछताछ मे आरोपी ने कबूल किया की वह वर्ष 2000 से अलग अलग राज्यों मे ठगी कर चुका है। जिसमें मुंबई, पंजाब, चंडीगढ़, मोहाली, उत्तराखंड, हिमाचल में मंडी और कुल्लू में कई लोगों को निशाना बना चुका है।
आरोपी ने यह भी बताया कि सबसे पहले इसने ठगी अखबारों में दिये गये विज्ञापन से शुरू की थी। वहां पर बहुत सारे लोगों की डिटेल मिल जाती हैं और वह लोगों को फोन करके बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से ठगी का शिकार बनाता था। धीरे-धीरे उसने काफी सारी चीजें सीखी, हर घटना के बाद नंबर व लोकेशन बदलता था।
लेकिन व बड़ी ठगी करने की बजाय छोटी छोटी ठगी को अंजाम देता था। ताकि पुलिस भी मामला दर्ज न करें और अगर कहीं पकड़ा भी जाये तो आपस मे ही मामला रफा दफा हो जाये। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कई फर्जी मेल आईडी भी बनाई थी, जो बीआरओ के नाम से थी। इसके साथ ही फर्जी स्टैंप और फर्जी लेटरहेड भी बनाया था।
एसपी गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी से अभी पूछताछ जारी है और उसने बहुत सारी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसके बारे में उसको खुद भी याद नहीं है, कि उसने कहाँ कहाँ कितने कितने की ठगी की है। बताया कि आरोपी के पास से कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई है। जिनकी अभी जाँच चल रही है।
आरोपी से कई बैंक खाते, एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड बरामद हुए हैं, जिनके बारे में जांच जारी है। एसपी ने बताया कि आरोपी पिछले दो वर्षों से जिला कुल्लू में मनाली तथा पतलीकुहल में रहकर बाहरी राज्यों के लोगों को वहां बुलाकर ठगी का खेल खेल रहा था।
बताया कि आरोपी मनाली में ही 20 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। बताया कि आरोपी की पहचान अनिल गुप्ता निवासी रूप महल, ए खार वैस्ट, किफत रोड़ मुंबई के तौर पर हुई है। बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।