हल्द्वानी ब्रेकिंग : महिला ने लगाया दरोगा पर अभद्रता का आरोप, एसएसपी को लिखा पत्र
हल्द्वानी। बद्रीपुरा में युवती से छेड़छाड़ के मामले की जांच करने गए पुलिस के दरोगा पर एक महिला ने किरायेदारों के सत्यापन को लेकर उससे अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं।
महिला ने एसएसपी नैनीताल को लिखे पत्र में कहा है कि कि 16 जुलाई की रात किरायेदार सत्यापन के नाम पर दरोगा ने उसकी बुजुर्ग मां को धमकाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो दरोगा ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि शोर शराबा सुनकर वह भी मां के घर पहुंची तो उसके साथ भी अभ्रदता की गई। शिकायत करने वाली महिला अधिवक्ता बताई जा रही है।
दूसरी ओर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी का कहना है कि पुलिस टीम बद्रीपुरा में युवती छेड़छाड़ करने वाले युवकों का सत्यापन करने गई थी। आरोपी युवक शिकायतकर्ता की मां के घर में किराये पर रहते थे। उनका सत्यापन मकान मालिक द्वारा नहीं कराया गया था।