बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट पुलिस ने लगभग सवा लाख की चरस के साथ झूनी निवासी डिगर सिंह दबोचा

बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने 1किलो और 11 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस सफलता को हासिल करने वाली पुलिस टीम को एसपी अमित श्रीवास्तव ने एक हजार रूपये के नकद ईनाम की घोषणा की है। बरामद चरस की कीमत 1लाख दस हजार रूपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


मिली जानकारी के अनुसार कपकोट थाना प्रभारी मदन लाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इअस दौरान कर्मी-बघर मोटर मार्ग पर नया पुल खाईबगड़ से 50 मीटर आगे एक संदिग्ध व्यक्ति के देखकर पुलिस ने उसे रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1.11 किग्रा चरस बरामद हूई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसका नाम डिगर सिंह होने का पता चला।

वह कपकोट क्षेत्र के झूनी गांव का रहने वाला है। अवैध चरस की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख दस हजार रूपये आंकी गई है। आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध थाना कपकोट मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा माह जनवरी से अब तक 6 मामलों में 5.733 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की ज चुकी है।।
पुलिस की टीम में कपकोट थानाध्यक्ष मदन लाल आरक्षी ललित बोहरा,विरेन्द्र गैड़ा, बसन्त लाल, खुशाल राम व पुलिसव का वाहन चालक विजय चन्द्र शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *