उत्तराखंड ब्रेकिंग : बह रही चप्पल को निकालने के फेर में नदी में बह गया किशोर, एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्त के बाद निकाला शव
कोटद्वार। दोस्तों के साथ नदी में नहाने के बाद वापस लौट रहे एक 15 वर्षीय किशोर की चप्पल पानी में क्या बही उसे निकालने के फेर में किशोर की जान ही चली गई। एसडीआरएफ ने मशक्कत के बाद किशोर के शव को नदी से निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मामला कोटद्वार का है।
मिल रही जानकारी के अनुसार कोटद्वार के बलभद्र के रहने वाले मोहन सिंह का 15 वर्षीय बेटा गुंजन अपने दोस्तों के साथ सुखरौ नदी में नहाने के लिए गया था। दोपहर को सभी दोस्त नहाने के बाद वापस लौट रहे थे कि तभी गुंजन की एक चप्पल पानी में बह गई। अपनी चपपल को लेने के लिए गुंजन पानी में कूद गया। उसके हाथ चप्पल तो नहीं लगी लेकिन वह अवश्य सुखरौ नदी में डूब गया।
जब दोस्तों ने गुंजन के सुखरौ में बहने की जानकारी कोटद्वार पुलिस को दी तो पुलिस ने कोटद्वार में तैनात एसडीआरएफ की पोस्ट को मामले की जानकारी दी। इसके बाद उप निरीक्षक सौकार सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में गुंजन की तलाश शुरू की गई।
काफी मशक्कत के बाद गुंजन के शव को नदी से निकाल लिया गया। एसडीआरएफ ने किशोर के शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है जहां से पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।