सितारगंज ब्रेकिंग : सीएम के पहुंचने से पहले किसानों का हुड़दंग, अमरिया चौक पर दर्जनों किसान गिरफ्तार, बघौरा में फाड़े सीएम के पोस्टर

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार सितारगंज दौरे पर आ रहे हैं। जहां भाजपाई स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं तो किसानों ने उनका विरोध करते हुए सुबह से ही हुड़दंग शुरू कर दिया। मंडी में अभी भी सैकड़ों किसान एकत्र हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

इधर, किसानों के समर्थन में गुजरात अम्बुजा कम्पनी से निकाले गए श्रमिकों के बच्चे भी हैं। किसानों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे, चाहे उन्हें गिरफ्तारी ही क्यों न देनी पड़ी।

विरोध की सूचना पर एसडीएम तुषार सैनी, एएसपी, सीओ समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

बाद में किसानों के जत्थे अमरिया चौक पर जाकर जमा होने लगे जहां से दर्जनों किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन किसानों से वार्ता कर विरोध न करने की अपील कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *