नानकमत्ता ब्रेकिंग : गुरुद्वारे की गरिमा भंग होते देखने वाले मैनेजर को बर्खाश्त करने की मांग, आक्रोश में संगत

नारायण सिंह रावत/नकुल भट्ट
नानकमत्ता
। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पर गुरु मर्यादा की उल्लंघना करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के अलमस्त दीवान हाल में उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न जनपदों व कस्बो से आये हजारों की संख्या में सिख संगत ने प्रबंधन कमेटी के कार्यों का विरोध किया । संगत ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान तथा महासचिव को हटाने के साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक को बर्खास्त किए जाने की मांग की। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में हजारों की संख्या में संगत आने की सूचना पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा सुरक्षा की दृष्टि से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब का परिसर पुलिस छावनी में तब्दील दिखा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन


विदित रहे की बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नानकमत्ता पहुंचे ।उन्होने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के श्री हरिमिन्दर साहिब दरबार में माथा टेकने के उपरांत उन्हें गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह तथा सरोपा भेंट किया गया था। इसी दौरान गुरुद्वारा साहिब के बाहर परिसर में बने टीन शैड में कलाकारों द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया था। नृत्य का जब वीडियो वायरल हुआ तो संगत में इसको लेकर आक्रोश फैल गया।

संगत के विरोध के बाद गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सेवा सिंह ने आक्रोशित सिख संगत से लिखित रूप में माफी मांगी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि गुरुद्वारा साहिब परिसर में नृत्य इत्यादि करना वर्जित है तथा सिख मर्यादा के विपरीत है मुख्य सेवादार होने के नाते मैं इस कृत्य के लिए खेद प्रकट करता हूं। इधर मंगलवार को उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में सिख संगत नानकमत्ता साहिब पहुंची। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के अलमस्त दीवान हाल में यहां पहुंची संगत की सभा आयोजित हुई आयोजित सभा में संगत ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पर गुरुवर की मर्यादा भंग किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान तथा कार्यकारी महासचिव को हटाने की मांग करते हुए प्रबंधन कमेटी के मैनेजर को बर्खास्त करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

इधर मामले का संज्ञान होने पर सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब से मामले की जांच हेतु 3 सदस्य कमेटी में हेड ग्रंथि मलकीत सिंह, हेड प्रचारक सर्वजीत सिंह तथा अमृतसर धर्म प्रचार कमेटी के अजीत सिंह को यहां भेजा। जिनके द्वारा मामले की जांच करने के उपरांत उसकी रिपोर्ट अकाल तख्त साहिब को प्रेषित की जाएगी। इधर जनपद उधम सिंह नगर की जिला प्रशासन से अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोरा, सितारगंज के उप जिला अधिकारी तुषार सैनी, जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट के अलावा जनपद के कई थानों व कोतवाली ओं से भारी पुलिस बल तैनात रहा । समाचार लिखे जाने तक है यहां की संगत का आक्रोश जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *