बागेश्वर ब्रेकिंग: बार बार जेल जाकर भी नहीं भरा दिल, अब देहरादून के स्मगलर के साथ पकडा गया आरे का स्मैक तस्कर
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को स्मैक की अवैध खेप के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार दैनिक ड्यूटी के दौरान पुलिस के उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता, आरक्षी अशोक पवार, संतोष राठौर, तारा भाकुनी और भुवन बोरा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । इसी बीच होटल बागनाथ से 10 मीटर आगे गरुड़ रोड पर उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें काबू किया और उनकी तलाशी में 8.69 ग्राम स्मैक बरामद हुई पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम देवेंद्र क्षेत्रीय बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम जीवन सिंह खेतवाल बताया । देवेंद्र प्रदेश की राजधानी देहरादून के रायपुर थाने के किद्दूवाला गांव का रहने वाला है। जबकि जीवन सिंह खेतवाल बागेश्वर के आरे गांव का रहने वाला है। देवेंद्र के हवाले से पुलिस ने 4.21 ग्राम और जीवन के हवाले से 4.48 ग्राम स्मैक बरामद की । जीवन खेतवाल इससे पहले एनडीपीएस एक्ट में तीन बार जेल जा चुका है , जबकि देवेंद्र क्षेत्रीय एक बार जेल जा चुका है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।