बागेश्वर न्यूज : भारी बारिश भी नहीं रोक पायी जिलाधिकारी की राह
सुष्मिता थापा
बागेश्वर। पहाड़ में बरसात का मौसम किसी आफत से कम नहीं होता है. हर साल यहां के लोगों को जान माल का भारी नुकसान उठाना पड़ता है.पहाड़ के इस मौसम में दुर्गम क्षेत्र में जाना और वहा जाकर निरिक्षण करना भी कोई सामान्य बात नहीं है. जिले के दूरस्थ लोगों की पीड़ा और मुश्किल हालात जानने के लिये भारी बारिश भी बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार की राह नहीं रोक पाई. उन्होंने कपकोट के दूरस्थ क्षेत्रों की सड़कों का स्थलीय निरिक्षण किया साथ में विधुत,पेयजल की व्यवस्था का भी जायजा ले अधिकारीयों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कपकोट के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन से बंद हो रही सड़कों का जायजा लिया। जिसमें शामा, लीती, गोगिना, कपकोट, कर्मी, बघर आदि सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए भी दिखे.
जिलाधिकारी ने कहा कि भारी वर्षा के कारण हो रहे भूस्खलन से बंद सड़क मार्ग पर जल्द से जल्द यातायात बहाल किया जाय .इसमें किसी भी प्रकार से की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.इस दौरान संबंधित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।