धारी न्यूज : पढने के लिये हर रोज 16 किमी का सफर, फ़िर भी नहीं हारी कविता, इंटर में 91 फीसदी अंक हासिल कर बजा दिया डंका
धारी । कहते हैं सोना आग में तप कर ही कुंदन बनता है। धारी विकासखण्ड की दुदुली पंचायत के ह्स्यालूकोट गांव निवासी प्रेम बल्लभ शर्मा की बेटी कविता भी ऐसा ही खरा सोना साबित हुई है। कविता ने विषम परिस्थितियों में पढाई करते हुये उत्तराखंड बोर्ड से इंटर में 91 प्रतिशत अंक हासिल करते हुये अपने आप को साबित किया है।
कविता के गांव हस्यालूकोट से उसका स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज बबियाड 8 किलोमीटर दूर है। यानी हर रोज पढाई के लिये 16 किलोमीटर का सफर। लेकिन कविता ने हार नहीं मानी। और आज उसने अपने गुरूजनों के साथ माता पिता के नां का डंका भी पूरे इलाके में बजा दिया है।
कविता पढ़ लिखकर अध्यापिका बनना चाहती है। कविता ने कहा कि घर से स्कूल 16 किलोमीटर पैदल आना जाना पड़ता है ,लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। उसके पिता किसान हैं जो खेती-बाड़ी करते है। क्षेत्रीय ग्राम प्रधान कुमारी ललिता, क्षेत्र पंचायत सदस्य नानू ,प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल,क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्त्ता रमेश चन्द्र टम्टा, प्रधानाचार्य भवानी आर्य, कांग्रेस नेता मनोज शर्मा व क्षेत्रवासियों ने उसे इस उपलब्धि पर बधाई दी है।