काशीपुर न्यूज : उत्तराखंड से गंगाजली जायेगी पूरे देश में: राम महरोत्रा

काशीपुर। प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन लि. (उत्तराखंड) के नवनिर्वाचित चेयरमैन राम महरोत्रा ने कहा कि पूरे देश में गंगाजलि का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। देवप्रयाग से मिट्टी के बर्तनों में गंगाजल भरकर थर्माकॉल में पैक किया जाएगा। इसके बाद इसे देश के 12 ज्योर्तिलिंग और पशुपतिनाथ मंदिर साथ ही सोसायटी और बैंकों के माध्यम से भी इसे लाने का प्रयास करेंगे। सभी प्रदेशों की सरकारों से बात हो चुकी है। इसके लॉचिंग कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह का भी बुलाने का प्रयास किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड उत्तराखंड का चेयरमैन निर्वाचित किए जाने के बाद काशीपुर लौटने पर कार्यकर्ताओं ने कुंडा चौराहे पर एकत्रित होकर निर्वाचित चेयरमैन राम मेहरोत्रा का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इसके बाद कुंडा से रैली के माध्यम से वह बाजपुर रोड स्थित गौतमी हाइट्स होटल पहुंचे। यहां भी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ता राम मेहरोत्रा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। राम मेहरोत्रा को प्रदेशिक कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड उत्तराखंड का चेयरमैन बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश की जितनी भी कॉपरेटिव सोसायटी, बैंकों को ट्रेनिंग देने के काम समेत जो भी काम है वह पीसीयू के माध्यम से होता है। उत्तराखंड में चार साल में सहकारिता में अच्छा काम हुआ है। पूरे देश में सहकारिता को ओर ऊपर उठाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता को गुजरात और महाराष्ट्र मॉडल की तरह पूरे देश में लागू करने का काम केंद्र सरकार करेगी। विधानसभा में चुनाव को लेकर दावेदारी करने के प्रश्न में उन्होंने कहा कि वह अपनी दावेदारी पेश करेंगे लेकिन जो संगठन आदेश करेगा वह भूमिका निभाई जाएगी। वहां पर विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, खिलेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, रजत सिद्धू, अभिषेक गोयल, ईश्वर चंद्र गुप्ता, तेजवीर चौहान, मनोज जग्गा, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *