लालकुआं न्यूज : आंचल रक्षाबंधन पर पेश करेगा गाय के दूध का आधा किलो का पैकेट, नवरात्र पर छेना खीर

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की आज बोर्ड बैठक का आयोजन दुग्ध संघ सभागार मे किया गया। जिसमे 17 प्रस्तावों पर चर्चा की गई । जिसमे से 16 प्रस्तावों पर सहमति बनाते हुए प्रस्ताव पास किये गये ।
बोर्ड बैठक में दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बाजार मे नये उत्पाद उतारने पर सहमति बनी जिसमे आने वाले रक्षाबन्धन त्योहार मे अब आँचल के गाय का दूध भी आधा किलो पाऊच मे उपलब्ध होगा इसके साथ ही मस्त दही, लस्सी का उत्पादन किया जायेगा जिसके बाद आगामी नवरात्रि के त्यौहार मे छेना खीर को भी मार्किट मे उतारा जायेगा ।


इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि कम्प्टीशन के इस दौर मे अच्छी गुणवत्ता के साथ ही मार्किट में आँचल के नये उत्पाद उतारे जा रहे है जिसमे संस्था हित मे निर्णय लेते हुए सहमति बनी है वही दूध उत्पादकों की दरो को बढ़ाने की एनपीटीडी योजना के तहत कार्य किया जायेगा ।
वही नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि संस्था हित मे 16 प्रस्तावों पर सहमति बनी है मार्किट मे कम्पटीशन के दौर मे आँचल के उत्पादों को और बेहतर तरीके से मार्किट मे उतारा जायेगा ।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, अध्यक्ष, सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह चौहान, शेखर चंद्र, भगत सिंह, हेमा देवी, किशन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, दीपा आर्या, गीता दुम्का, आनंद सिंह नेगी, खलील अहमद आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी के निधन पर बिलासपुर में शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *