ब्रेकिंग न्यूज: पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार, कांस्टेबल पर तमंचे की बट से किया हमला
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। क्षेत्र में बदमाशों के घूमने की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन फरार हो गए। बदमाशों ने पकड़े जाने के बाद एक कांस्टेबल के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। इनके कब्जे तमंचे और बाइक बरामद हुई है। एसएसआई सुधाकर जोशी गश्त पर थे। इसी बीच ग्राम अंजनिया मंदिर के पास पहुंचे तो मुना दी की कि कुछ असलहा धारी बदमाश नलही के जंगलों में घूम रहे हैं। जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू को अवगत कराया गया। कोतवाल के निर्देश पर एसएसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाकर तीन टीमें गठित की गई। तीनों टीमों ने अलग-अलग स्थानों से आकर असलहधारी बदमाशों को ग्राम नलही नदी के जंगल किनारे सरकारी ट्यूबवेल के पास घेर लिया। जैसे ही इन बदमाशों की नजर पुलिस टीमों पर पड़ी तो इन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस टीम पर अपने असलहे निकालकर फायर करने शुरू कर दिए। इसके उपरांत भी पुलिस ने 2 बदमाश मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए। बदमाशों से गुत्थम गुत्था संघर्ष में कांस्टेबल संजय के सिर पर बदमाशों द्वारा तमंचे की बट से हमला कर दिया गया। जो लहूलुहान होकर मौके पर ही अचेत होकर गिर गया।
कांस्टेबल संजय के सिर पर पांच टांके के आए हैं। इसी गुत्थम गुत्था का लाभ पाकर तीन बदमाश भागने में सफल हो गए। अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता के कब्जे से एक 12 बोर तमंचा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, अभियुक्त लखविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी टीला नंबर चार थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों की तीन बरामद की। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया।
मौके से फरार अभियुक्तों का विवरण
1-हरजिंदर सिंह उर्फ मिंदर पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम बिछुआ थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर
2- हरजिंदर उर्फ जिंदर पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर
3- राजदीप उर्फ राजा पुत्र हरजीत सिंह निवासी ग्राम पहनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू,
एसएसआई सुधाकर जोशी,
उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह परिहार,
कांस्टेबल बलवंत सिंह,
कांस्टेबल मोहित वर्मा,
कांस्टेबल राकेश मलकानी,
कांस्टेबल अशोक बोरा,
कांस्टेबल किरण कुमार मेहता,
कांस्टेबल संजय,
कांस्टेबल केसर सिंह