हल्द्वानी ब्रेकिंग : नैनीताल जिले से एक और सरकारी महिला चिकित्सक ने दिया त्यागपत्र, कौन है यह चिकित्सक और क्या रहे कारण ….
हल्द्वानी। नैनीताल जिले से एक और सरकारी चिकित्सक कम हो गया। मोटाहल्दू सीएचसी में तैनात महिला चिकित्सक डा. निधि राणा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। हमने उनसे त्यागपत्र के कारण के बारे में जानना चाहा लेकिन उन्होंने कोई भी टिप्पणी से इंकार कर दिया। अलबत्ता सीएमओ डा. भगीरथी जोशी ने बताया कि उनके इस्तीफे की जानकारी कल उन्हें मिल गई थी। त्यागपत्र मोटाहल्दू सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डा. एचसी पांडे के मार्फत उन्हें भेजा गया है। उन्होंने बताया कि संभवत: त्यागपत्र उनके कार्यालय में पहुंच गया होगा।
मोटाहल्दू न्यूज : विधायक दुम्का ने पेयजल लाइनों का का किया शिलान्यास
हालांकि डा. निधि राणा के इस्तीफे के कारणों से सीएमओ ने भी पर्दा नहीं उठाया लेकिन माना जा रहा है कि डा. निधि राणा एमबीबीएस उत्तराखंड से करने के बाद यहां पांच साल के बॉन्ड के तहत अपनी सेवाएं दे रही थीं। कुछ समय पहले उनका प्रदेश सरकार के साथ हुआ अनुबंध समाप्त हो गया है।