हल्दूचौड़ न्यूज : जग्गीबंगर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत फील्ड आउटरीच ब्यूरो ने कराया स्तनपान के महत्व पर कार्यक्रम

लालकुआं। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल द्वारा आज स्तनपान के महत्व विषय पर एक कार्यक्रम जग्गी बंगर ग्राम हल्दूचौड़ मे आयोजित किया गया ।
यह कार्यक्रम हर वर्ष 1 से 7 अगस्त तक मनाए जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम जग्गी बंगर की ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट, रोहित बिष्ट, कौस्तुभ चंदोला व वक्ताओं में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की डॉक्टर रूपाली गुप्ता, डॉक्टर कनक मीत, सिस्टर कृष्णा कुमारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और गांव की कई महिलाओं ने भाग लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

ऋषिकेश न्यूज : स्तनपान कराने होता है बच्चे का संपूर्ण विकास — प्रो. रविकांत

कार्यक्रम में स्तनपान के महत्व को लेकर महिलाओं को जागरूक करने हेतु डॉक्टर्स द्वारा स्तनपान के विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई जिसमें सुशीला तिवारी की डॉ रुपाली द्वारा स्तनपान दिवस के विषय में बताते हुए इस सप्ताह को मनाए जाने का उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि इस बार के इस सप्ताह की थीम है- स्तनपान का बचाव करना हम सबकी बराबर जिम्मेदारी है ।
बागेश्वर न्यूज : अब कामचोर ठेकेदारों को सबक सिखाने की तैयारी में जल संस्थान, नए टेंडर जमा करते समय देना होगा पुराने काम का ब्यौरा

वही डॉक्टर कनकमीत द्वारा स्तनपान किस प्रकार से कराना चाहिए इस बात पर पूर्ण जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि यह केवल मां की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि घर परिवार के अन्य लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह मां को इस कार्य में सहायता प्रदान करें ।
भारतीय सूचना सेवा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश सिन्हा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम का संचालन विभागीय अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट, शोभा चारक, डॉक्टर दीपा जोशी द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया । कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सेनेटाइजर व मास्क वितरित किए गए ।
कार्यक्रम के समापन में ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट द्वारा विभाग के कार्यों की सराहना की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *