टोक्यो ओलंपिक: बजरंग ने जीता कांस्य पदक, भारत ने ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की

टोक्यो। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल से चूकने के बाद भारत के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलते हुए बजरंग ने कांस्य पदक जीत लिया है। उनका सामना कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव से था।
बजरंग ने शुरू में ही 6-0 लीड ले ली थी। अंत में यह लीड 8—0 की हुई। उन्होंने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है। बजरंग की जीत के साथ भारत ने ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। टोक्यो ओलंपिक में भारत 6 मेडल जीत चुका है। भारत ने लंदन ओलंपिक-2012 में भी 6 मेडल अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

बजरंग की जीत के साथ भारत ने ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। टोक्यो ओलंपिक में भारत 6 मेडल जीत चुका है। पहले पीरियड में बजरंग ने 2-0 की लीड ली थी. इसके चलते दूसरे पीरियड में Daulet पर दबाव था. बजरंग ने इस दबाव का लाभ उठाया और शुरुआत में ही आक्रमण किए. नतीजा उन्होंने दो-दो बार 2-2 अंक बटोरकर लीड को 6-0 कर लिया. अब 50 सेकंड का मुकाबला बाकी था. बजरंग के कोच बार-बार उन्हें हल्का नहीं पड़ने के लिए जोश दिला रहे थे. बजरंग ने 2 अंक फिर बटोरकर बढ़त को 8-0 कर दिया और कांस्य पदक जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *