गौलापार ब्रेकिंग : झूठपुर गांव के खेतों में खड़ी फसल को हाथियों ने रौंदा, ग्रामीणों में आक्रोश, वन विभाग की टीम को दिया सोमवार तक खाई खोदने का अल्टीमेटम
हल्द्वानी। आज ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैक्वाल में हाथियों का आतंक देखने को मिला लगातार हाथियों का आतंक ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैकवाल के झूठ पुर गांव में धान की और गन्ने की फसल पूरी तरह चौपट कर दी गई है। आज हाथियों ने जसविंदर सिंह व अंग्रेज सिंह की धान की फसल गन्ने की फसल पूरी तरह चौपट कर दी।
ग्रामीणों के भारी जन आक्रोश को देखते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में उप प्रभागीयधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, एसडीओ त्रिलोक सिंह बोरा, वन क्षेत्र अधिकारी किशनपुर वन क्षेत्र केवी देवतल्ला आदि शामिल थे।
अधिकारियों ने आज हाथियों द्वारा बर्बाद फसल का मुआयना किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नीरज रैकवाल, महिपाल रैकवाल, अर्जुन बिष्ट, बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र रैकवाल, जसविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरबाज सिंह, सुखराज सिंह, मनोज पड़ियाल आदि लोगों ने टीम को मौके का मुआयना करवाया। गुस्साए ग्रामीणों ने टीम के सामने साफ कर दिया कि यदि सोमवार तक जंगल और खेतों के बीच में खाई नहीं खोदी गई तो ग्रामीण डीएफओ ऑफिस में अनशन में बैठ जाएंगे।