बागेश्वर न्यूज : ओवर रेट पर हुआ इस शराब दुकान स्वामी पर हुआ 50 हजार का जुर्माना, दूसरे दिन फिर मनमाने रेट!
बागेश्वर। जिले का आबकारी विभाग ओवर रेटिंग के खिलाफ सख्त तो हुआ है लेकिन, लेकिन शराब की दुकान में बैठे लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं। जिले में लम्बे समय से आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी। लोगों का कहना था कि आबकारी विभाग की सह में ओवर रेटिंग का खेल चल रहा है, लेकिन अब विभाग ने लगातार दो बढ़े बढ़े चलान कर साफ संकेत दे दिया है कि ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बागेश्वर नगर की दुकान के बाद अब आबकारी विभाग का डंडा कांडा की अंग्रेजी शराब की दुकान पर चला। विभाग ने ओवररेट शराब बेचने पर दुकान स्वामी का 50 हजार का जुर्माना ठोका है। इससे पहले बागेश्वर नगर में भी इतनी ही राशि का चालान हुआ था। विभाग अब लगातार इस तरह की कार्यवाही करेगा।
लम्बे समय से जिले भर में ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी , जिस पर विभाग ने इसकी पड़ताल कराई तो लोगों की शिकायत सही मिली। इसके बाद विभाग ने सख्ती शुरू कर दी। शनिवार को बागेश्वर नगर के शराब के दुकान पर 50 हजार का जुर्माना लगाया। रविवार को कांडा अंग्रेजी दुकान में विभाग द्वारा फिर छापेमारी की तो यहां भी ओवररेट शराब बेचने की शिकायत की पुष्टि हुई। इसके बाद विभाग ने यहां के दुकान स्वामी पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
जिला आबकारी अधिकारी गोविंद मेहता ने कहा ओवर रेट शराब बिक्री कतई सहन नहीं की जाएगी। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। किसी को भी मनमानी नहीं करने दी जाएगी। इधर, विभाग के सख्त होते ही दुकानदारों में हड़कंप तो मचा हुआ है लेकिन आज फिर लोग दुकान में ओवर रेटिंग की शिकायत करने लगे हैं। लोगों का कहना कि शराब की बोतलों में 40 से लेकर 100 रूपये तक ओवर रेटिंग ली जा रही है।