कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज मिले 31 नए मरीज, पिथौरागढ़ में एक की मौत, 47 ने जीती जिंदगी की जंग, ब्लैक फंगस से भी एक मौत
देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। राज्य में आज कोरोना के 31 नए मामले सामने आए है। जबकि एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 342423 पहुंच गया है। वहीं 47 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 328569 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज पिथौरागढ़ मिलिट्री हास्पीटल में एक कोरोना मरीज ने दम भी तोड़ा। उधर ब्लैक फंगस का आज प्रदेश में कोई मरीज तो नहीं मिला लेकिन एक मरीज ने दम तोड़ा।
जिनमें देहरादून जिले से 11, हरिद्वार व पिथौरागढ़ में चार —चार, नैनीताल, उधमसिंह नगर व चमोली में एक —एक , , टिहरी व बागेश्वर में दो—दो, चंपावत व उत्तरकाशी में तीन तीन नए रोगी सामने अए। आज अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग व पौड़ी में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 342423 मरीजों में से 328569 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6040 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7368 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 446 है। इधर रिकवरी रेट 95.95 प्रतिशत पहुंच गया है।
दूसरी ओर ब्लैक फंगस से पीढ़ित एक मरीज ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया। अलबत्ता आज प्रदेश में ब्लैक फंगस का कोई मरीज नहीं मिला। आज ब्लैक फंगस के बीस मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। सभी एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज किए गए।