हिमाचल ब्रेकिंग : राज्य बीमा निगम सोलन का इंस्पेक्टर साढ़े चार हजार की घूस लेते गिरफ्तार
सोलन (परवाणू) । राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सेक्टर-2 स्थित शाखा कार्यालय के निरीक्षक को राजिंदर कुमार को सोलन विजिलेंस टीम ने 4500 रूपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
परवाणू के उद्यमी केतन पटेल की शिकायत पर विजिलेंस की 6 लोगों की टीम ने यह कार्रवाही की। जानकारी के अनुसार राजिंदर कुमार केतन पटेल से इंस्पेक्शन के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था तथा न देने के एवज में उसकी गलत रिपोर्ट बनाकर उसे परेशान करने की धमकी दे रहा था।
विजिलेंस पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की अगुवाई में 6 लोगों की टीम ने सुनियोजित तरीके से इस गिरफ़्तारी को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा की राजिंदर कुमार उद्यमी केतन पटेल से उनके एक उद्योग सतोल केमिकल यूनिट 2 प्लाट नंबर 42 सेक्टर-1 के निरीक्षण के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। जिस पर यह रिश्वत के पैसे लेने के लिए उनके उद्योग सतोल केमिकल आया जहाँ हमारी टीम ने इसे रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।