उत्तराखंड न्यूज : चंद्रभागा नदी तट से पकड़ा 12 फीट लंबा अजगर
ऋषिकेश। चंद्रभागा नदी के तट पर रेंग रहा अजगर आसपास के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
वनक्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार सुबह चंद्रेश्वरनगर में चंद्रभागा नदी के किनारे अजगर होने की सूचना मिली। वन आरक्षी दीपक कैंतुरा, सहायक मनोज, सुनील स्नैक स्नेचर उपकरण लेकर पहुंचे। मौके पर लगी भीड़ को हटाया और अजगर को बोरे में बंद किया। बताया कि संभवत: अजगर चंद्रभागा नदी के पानी में कहीं से बहकर आया होगा। उसकी लंबाई करीब 12 फीट थी। उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।