उत्तराखंड ब्रेकिंग : दो दिन से लापता प्रोपर्टी डीलर रस्सियों से बंधा बेहोशी की हालत में खेत में मिला

रुडक़ी। 11 अगस्त से लापता एक प्रोपर्टी डीलर बेहोशी और बंधक अवस्था में खेत में पड़ा मिला है। ग्रामीणों की मदद से प्रॉपर्टी डीलर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को सुबह करीब नौ बजे रसूलपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर मोमिन (28 ) पुत्र लतीफ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने मोमिन की आसपास तलाश की। मोमिन के बारे में कहीं से कोई सुराग नहीं मिल पाया। परिजनों को देहरादून बाईपास से लावारिस हालत में मोमिन की बाइक मिली थी। घटना के बाद से ही उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। मामला गंगनहर पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

कोरोना अपडेट : बागेश्वर के लिए फिर चिंता के संकेत,प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित यहीं मिले, उत्तराखंड में 27 नए मामले, एक की मौत

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

आज सुबह करीब आठ बजे के आसपास ग्रामीण चेरी के खेत में गए थे। वहां मोमीन बेहोशी के हालत में रस्सियों से बंधा मिला। भीड़ बढ़ी तो सूचना परिजनों और पुलिस तक पहुंची। लोग मोमिन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए। सूचना पर परिजन और पुलिस भी अस्पताल पहुंच गए। जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर बताया कि मोमिन की हालत खतरे से बाहर है। परिजनों ने आशंका जताई है कि मोमिन के साथ कोई अनहोनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

काम की खबर : कल नैनीताल जिले में 18500 लोगों का होगा टीकाकरण, देखिए आपके इलाके में कहां लगेंगे कैंप

हालांकि मामले को लूट, अपहरण या जहर खुरानी गिरोह की करतूत से भी जोडक़र देखा जा रहा है। गंगनहर इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि लोगों को बंधक अवस्था में चेरी से खेत से मोमिन मिला है। मोमिन के पूरी तरह होश में आने पर घटना की जानकारी ली जाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *