देहरादून न्यूज : पौड़ी के आपदा पीड़ित को प्रगतिशील किसान समिति करेगी आर्थिक मदद

देहरादून। पौड़ी गढ़वाल के नौगांव खिर्सू ब्लॉक में भूस्खलन से तबाह हुई गौशाला के पीड़ित पशुपालक को प्रगतिशील किसान समिति तीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। समिति के अध्यक्ष उमेश नौडियाल ने आज पीड़ित वीर सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता कर इस बात का आश्वासन दिया।


उन्होंने बताया कि सोमवार-मंगलवार तक उक्त राशि पीड़ित के बैंक खाते में डाल दी जाएगी।
समिति के उपाध्यक्ष उमेश भट्ट की पहल पर सूबे के समस्त पशुपालकों ने अपना योगदान दिया। महामंत्री जगदीश भण्डारी के मुताबिक इस आपदा में वीर सिंह के सभी पशु दबकर मर गए थे। इससे उन्हें करीबन 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सरकार ने कुल नुकसान का आकलन मात्र 90000 रुपए किया है।


समिति के सचिव राजेश मधुकांत सिलोडी के मुताबिक समिति के सदस्यों द्वारा पीड़ित पशुपालक को इस मुश्किल घड़ी में कुछ सहारा देने का प्रयास आपसी सहयोग से किया गया। समिति के उपाध्यक्ष एंथोनी बरबोजा ने कहा मुसीबत की घड़ी में समिति सदैव पशुपालकों के साथ है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत


समिति के नरेश तिवाड़ी ने पीड़ित किसान को उन्नत नस्ल की बछिया भी देने का वायदा किया।
समिति के मुख्य कार्याधिकारी डॉ अतुल जोशी,मनीष नवानी,धीरज देवराडी, अखिलेश शर्मा,सारिका मल, मोहित सैनी ने सभी सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *