नालागढ़ ब्रेकिंग : तीन दिन पहले खड्ड में बहे पांच वर्षीय बालक का अब तक नहीं लगा कोई सुराग

नालागढ़। हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल के गुल्लरवाला की देयोली खड्ड में 5 वर्षीय बच्चे के पानी में बहने के तीन बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।

लापता बालक का फाइल फोटो

स्थानीय पुलिस की कई टीमें और ग्रामीण लगातार बच्चे की खड्ड के किनारों पर तलाश कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गुल्लरवाला गांव के तीन बच्चे तीन दिन पहले देयोली खड्ड के किनारे खेलते हुए अचानक बढ़े पानी की चपेट में आ गए। इनमें से दो बच्चे तो किसी तरह पानी खड्ड से निकल गए, लेकिन एक पांच वर्षीय बच्चा पानी में बह गया। तब से ही प्रशासन और ग्रामीण उसकी तलाश में लगे हैं। उधर बच्चे के घर पर उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  वाह…मदरहुड चैतन्य, चंडीगढ़ में 100 से अधिक नवजात और बच्चों की सफल इमर्जेंसी सर्जरी, सोलन में आईवीएफ ओपीडी 25 मई से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *