बागेश्वर में कोरोना : ऐसी ही लापरवाही रही तो फिर जाग जाएगा कोरोना का जिन्न, आज मिले 8 नए केस, चार की घर वापसी
बागेश्वर । जनपद वासियों के लिए कोरोना ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजाई है। अज जिले में कोरोना के आठ नए केस समाने आए है। जबकि चार लोगों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भेजा गया।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डा. सुनीता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 126 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 112209 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6094 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 5997 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं ।
शेष 41 संक्रमित मरीज घर में आईसोलशन में हैं तथा अबतक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है । सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 8 केस आये हैं। तथा आज 04 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं।