बागेश्वर ब्रेकिंग : डॉक्टर के खिलाफ जिला हास्पिटल में धरने पर बैठे पूर्व विधायक फर्स्वाण, मरीजों से महिला चिकित्सक कर रही थीं अभद्रता!
बागेश्वर। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर से ऐसे खफा हुए कि उन्होंंने चिकित्सक पर मरीज के साथ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए वहीं पर धरना शुरू कर दिया। तकरीबन यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद सीएमएस मौके पर पहुंचे। उन्होंने फर्स्वाण में लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद पूर्व विधायक धरने से उठे।
जिला अस्पताल में धरने पर बैठे फर्स्वाण का कहना था कि सोमवार को वह अस्पताल आए थे। इसी दौरन एक महिला मेडिकल बनाने के लिए पर्चा बनाने डॉक्टर के पास गई।
महिला डॉक्टर ने उसका काम करने के बजाए उसके साथ बदसुलूकी कर दी और उसे भगा दिया। महिला ने अपनी पीड़ा उन्हें बताई। इसके बाद उन्होंने कांडा के ही एक कार्यकर्ता को डॉक्टर के पास भेजा। डॉक्टर ने उसके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। इस बात से नाराज फर्स्वाण वहीं धरने पर बैठ गए।
उनके साथ युकां जिलाध्यक्ष कवि जोशी, अंकुर उपाध्याय, समेत जिपं सदस्य गोपा धपोला, पूजा आर्या भी बैठ गई। इस बात की भनक सीएमएस विनोद टम्टा को लग गई। वह अस्पताल पहुंचे और उन्हें लिखित आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी।
जांच में डॉक्टर दोषी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद पूर्व विधायक धरने से उठ गए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मरीज के साथ किसी तरह की अभद्रता सहन हीं होगी।