बागेश्वर ब्रेकिंग : डॉक्टर के खिलाफ जिला हास्पिटल में धरने पर बैठे पूर्व विधायक फर्स्वाण, मरीजों से महिला चिकित्सक कर रही थीं अभद्रता!

बागेश्वर। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर से ऐसे खफा हुए कि उन्होंंने चिकित्सक पर मरीज के साथ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए वहीं पर धरना शुरू कर दिया। तकरीबन यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद सीएमएस मौके पर पहुंचे। उन्होंने फर्स्वाण में लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद पूर्व विधायक धरने से उठे।


जिला अस्पताल में धरने पर बैठे फर्स्वाण का कहना था कि सोमवार को वह अस्पताल आए थे। इसी दौरन एक महिला मेडिकल बनाने के लिए पर्चा बनाने डॉक्टर के पास गई।

बागेश्वर न्यूज : पूर्व विधायक फर्स्वाण 24 घंटे के उपवास पर बैठेंगे, 23 को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में शुरू होगा उपवास

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

महिला डॉक्टर ने उसका काम करने के बजाए उसके साथ बदसुलूकी कर दी और उसे भगा दिया। महिला ने अपनी पीड़ा उन्हें बताई। इसके बाद उन्होंने कांडा के ही एक कार्यकर्ता को डॉक्टर के पास भेजा। डॉक्टर ने उसके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। इस बात से नाराज फर्स्वाण वहीं धरने पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

बागेश्वर में कोरोना : ऐसी ही लापरवाही रही तो फिर जाग जाएगा कोरोना का जिन्न, आज मिले आठ नए केस, चार की घर वापसी

उनके साथ युकां जिलाध्यक्ष कवि जोशी, अंकुर उपाध्याय, समेत जिपं सदस्य गोपा धपोला, पूजा आर्या भी बैठ गई। इस बात की भनक सीएमएस विनोद टम्टा को लग गई। वह अस्पताल पहुंचे और उन्हें लिखित आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

जांच में डॉक्टर दोषी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद पूर्व विधायक धरने से उठ गए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मरीज के साथ किसी तरह की अभद्रता सहन हीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *