अल्मोड़ा न्यूज : स्वास्थ्य विभाग के पास अपने अभियंता, फिर भी काम कार्यदायी संस्था को देने से ठेकेदार नाराज

अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग में शासन द्वारा तैनात अभियंता कई वर्षों से बिना काम का वेतन ले रहे हैं। जिससे ठेकेदारों ने नाराजगी व्यक्त की है। ठेकेदार नंदन सिंह , महेश्वर दत्त, गोपाल सिंह, प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से अभियंता तैनात तो हैं परंतु उनसे विभाग कार्य नहीं करा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

विभाग को मिलने वाला विकास कार्य का पैसा अन्य कार्यदायी संस्था को दिया जा रहा है जिसमें विभाग को सेंटेज के रूप में 12 फीसदी राशि कार्यदायी संस्था को देनी होती है। विभाग के पास अपने अभियंता होने के बाद भी अन्य कार्यदायी संस्था से कार्य कराने के निर्णय पर ठेकेदारों ने सवाल उठाए हैं कहा कि बिना काम के विभाग अभियंता को वेतन दे रहा है वहीं अन्य कार्यदायी संस्था को सेंटेज के रूप में 12 फीसदी राशि दे रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से इस संबंध में जिलाधिकारियों व सीएमओ को आदेश दिए जाने की मांग की है। कहा कि अन्यथा ठेकेदार एसोसिएशन को अदालत की शरण लेने को बाध्य होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *