रामपुर बुशहर न्यूज : व्यापार मंडल के जनरल हाउस में नए पदाधिकारियों का अभिनंदन और पुरानों का सम्मान

रामपुर बुशहर। हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर व्यापार मंडल का जनरल हाउस आज सत्यनारायण मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकारिणी के निर्वाचित सभी पदाधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष हरीश गुप्ता वह अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं व्यापारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम राष्ट्रगान का उसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व निगुलसारी हादसे में मारे में मारे गए लोगों तथा कोरोना काल में बिछड़े व्यापारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू


उसके उपरांत अध्यक्ष दीपक सूद ने सभी उपस्थित व्यापारियों का स्वागत किया और प्रशासन व व्यापारियों में समन्वय स्थापित करने के विषय में बताया। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष हरीश गुप्ता ने जनरल हाउस को संबोधित किया और पिछला सारा आय-व्यय का ब्यौरा सभा के समक्ष रखा। उसके उपरांत उपाध्यक्ष निशू बंसल ने पिछले लगभग 1 वर्ष में किए कार्यों का ब्योरा सदस्यों को बताया।


सभा में राजेश बस्सी, राकेश शर्मा, हुकम शर्मा, संजीव गोयल, गिरधारी लाल गुप्ता, निर्भय अग्रवाल व विकास अग्रवाल ने सवाल पूछे। बताया गया कि सदस्यों की चिंताओंं व समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

सभा में दीपक सूद, निशू बंसल, मनोज सोनी, पंकज शर्मा, पीयूष आनंद, करण शर्मा, वीरेंद्र कुमार, मोहम्मद यूनुस, मदन भारती, श्याम लाल गुप्ता, नीतीश, चमन लाल, डॉक्टर देवेंद्र, योगेंद्र सिंगला, रमेश कुमार, जयश्री गोयल व रजनी शर्मा सहित दर्जनों व्यापारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *