सुप्रभात, जानिए आज का पंचांग, सुनिए माता रानी के भजन, जानिए आज का इतिहास और नेताजी सुभाषचंद्र बोस का आज के दिन से कनेक्शन

आज वर्तमान वर्ष का 230 वां दिन है। अब इस वर्ष के 135 दिन शेष रह गए हैं। आज वर्ष का 33वां बुधवार है। वर्ष का यह 33 वां सप्ताह चल रहा है।

18अगस्त 2021, दिन बुधवार, विक्रम संवत- 2078, शक संवत- 1943, सूर्य दक्षिणायन, वर्षा ऋतु
श्रावण माह, शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि 25:06:50 तक तदोपरान्त द्वादशी तिथि,
एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं।
मूल नक्षत्र 24:07:08 तक तदोपरान्त पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र, नक्षत्र स्वामीः- मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तथा पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं। योगः- विषकुंभ 21:08:39 तक तदोपरन्त प्रीति
शुभ गुलिक काल 10:26:00 से 12:24:00 तक, बुधवार को उत्तर दिशा में जाना अशुभ होता है यदि आवश्यक हो तो घर से धनियां या तेल खाकर निकलें। राहुकालः- आज का राहु काल 12:24:00 से 02:03:00 तक, एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।
सूर्योदयः- प्रातः 05:34:00, सूर्यास्तः- सायं 06:26:00
बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। आज के दिन शरीर पर तेल लगाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

व्रत एवं त्योहार
श्रावण पुत्रदा एकादशी

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट

इन भजनों से माता रानी को मनाएं आज की सुबह, पूरा दिन शुभ होगा

आज का इतिहास

1800- लॉर्ड वेलेजली ने कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना
1924- फ्रांस ने जर्मनी से अपनी सेनाएँ वापस बुलानी शुरु की।
1949- हंगरी में संविधान लागू हुआ।
1951- पश्चिम बंगाल के खडगपुर में भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान खुला।
1973- अमेरिका के बोस्टन में पहले एफ एम रेडियों स्टेशन के निर्माण को मंजूरी
2010- टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने ‘टीवीएस गोल्ड भारत’ नामक अपने नए की बोर्ड पर में टैब के ठीक ऊपर रुपए के चिन्ह को शामिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

जन्म
1980 – प्रीति झंगियानी
1900 – पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म हुआ

निधन
1227- चंगेज़ ख़ान
1945- सुभाषचन्द्र बोस, आजाद हिंद फौज तथा अग्रगामी दल के संस्थापक तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *