काला धंघा—गोरे लोग @ हल्द्वानी : कोरोना में गई नौकरी तो जनाब चरस बेचने लगे, पचास लाख की चरस के साथ भीमताल का युवक धरा, कार सीज
हल्द्वानी। मुखानी पुलिस व एसओजी ने आठ किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग 50 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने उसकी कार को भी सीज कर दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार मुखानी पुलिस को बड़ी मात्रा में चरस की तस्करी की सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली थी। इस जानकारी के मिलने के बाद पुलिस ने चंबल पुल के पास नाकेबंदी करके एक कार को श्रकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से आठ किलो चरस बरामद हुई। कार चला रहे व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह भीमताल का रहने वाला है। उसका नाम किशोर पलडिया बताया गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंबल पुल के पास आरोपी को 8 किलो चरस और कार के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रूपये के आसपास बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार पलड़िया ने बताया कि इन दिनों वह बेरोजगार था इसलिए नशे के इस कारोबार में लग गया था।