मोहर्रम @ लालकुआं : कोरोना के कारण बिना जुलूस निकाले सादगी से दफन किए गए ताजिए, पुलिसकर्मी राजकुमार ने भी दिया ताजियों को कंधा, लूटी वाह वाही
लालकुआं । पूरी दुनिया में पेगम्बर हसन और हुसैन की शहादत में मनाये जाने वाले मोहर्रम इस बार कोरोनाकाल के चलते बिना जुलूस निकाले सादगी के साथ मनाये गये। जिसमें लाईन पार संजय नगर में ताजिये एक ही स्थान पर रख कर इबादत करते हुए पेगम्बर हसन और हुसैन की शहादत को याद किया गया। वहीं लालकुआँ के आसपास के ताजियों को एक एक करके सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगो की देखरेख में करबला में दफन किया गया।
वहीं इस दौरान मानवता व भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए समाज को एक अच्छा सन्देश देते हुए एक पुलिसकर्मी राजकुमार अपने को रोक न सके ओर ताजियो को कंधा देकर कब्रिस्तान तक पहुँचाया।
इस दौरान मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष निसार खान ने कहा कि शासन एवं प्रशासन के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार इस बार सादगी के साथ एक ही जगह ताजियो को रख कर गमी का त्योहार मनाया गया ।
इस दौरान मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष निसार खान, असलम खान, मेहंदी हसन, आजम खान, हाशम खान, रिन्कू खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।