कोरोना @ उत्तराखंड : कोरोना पर भारी त्योहार का अवकाश, सिर्फ 15 मरीज मिले, आठ जिलों में एक भी नया केस नहीं

देहरादून। इसे मोहर्रम का सावजनिक अवकाश का असर कहें या फिर कोरोना के समापन के संकेत कि आज प्रदेश में सिर्फ 15 नए मामले ही सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में दो दर्जन लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। जो भी हो अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्सा 333 रह गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला


राज्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून व पिथौरागढ़ में 6-6 तथा नैनीताल, यूएस नगर व उत्तरकाशी में 1-1 नए मामले सामने आए हैं। अन्य आठ जिलों-अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व टिहरी में पिछले 24 घटों में कोई नया केस सामने नहीं आया।

शेरू @ तालिबान ब्रेकिंग : तालिबान के सबसे पढ़े लिखे नेता का उत्तराखंड से यह है कनेक्शन, कई दोस्त हैं यहां उस समय के

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *