चिऊं या जहर @ उत्तराखंड : जंगली मशरूम खाकर बीमार हुए टिहरी के दादा-दादी और पोती ने तोड़ा दम

ऋषिकेश। टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के सुकरी गांव में जहरीली मशरूम खाने के बाद गंभीर हालत में पहुंचे दादा, दादी और उनकी नातिन ने आज दम तोड़ दिया। हालांकि एम्स की ओर से अभी इस बार में कोई रिलीज जारी नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार खबर पुख्ता है। पुलिस ने तीनों का पंचनामा करवा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


मिल रही जानकारी के अनुसार टिहरी जिले की प्रतापनगर तहसील के सुकरी गांव में 12 अगस्त को सुंदरलाल के घर पर जंगली मशरूम की सब्जी बनी थी। इस मशरूम को पहाड़ पर चिऊं कहा जाता है। रात को खाना खाने के बाद पूरे परिवार के लोग बीमार हो गए थे। जब उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई तो 16 अगस्त को उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां पूरे परिवार का उपचार चल रहा था। आज उपचार के दौरान 62 वर्षीय सुंदर लाल, उनकी पत्नी 52 वर्षीय विमला देवी और उनकी 13 वर्षीय पोती सलोनी ने दम तोड़ दिया।

खाकी पर सवाल @ बागेश्वर : यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता टैक्सी चालक को पीटने और चालान से बचने को सौ रूपये मांगने का आरोप, एसपी कार्यालय पर धरना शुरू

यह भी पढ़ें 👉  सेहत की बात : करेला के जूस में छिपा है सेहत का राज, रोजाना पीने से मिलेंगे कई फायदे


घर के शेष सदस्यों का उपचार जारी है। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। उधर एम्स के जन संपर्क विभाग की ओर से अभी इस बारे में कोई लिखित बयान जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *