सुनिए एमएलए साहब @ रामपुर बुशहर : वार्ड 5 की महिलाएं मिलीं विधायक नंदलाल से, बुशहर रीजेंसी होटल से अपर खोपड़ी तक एंबुलैंस सड़क बनाने की मांग उठाई

रामपुर बुशहर। हिमाचल के रामपुर बुशहर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 खोपड़ी का महिला मंडल प्रतिनिधि, वार्ड पार्षद रोहिताश्व सिंह मेहता की अगुवाई में रामपुर बुशहर के विधायक नंद लाल से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें वार्ड नंबर 5 की समस्याओं से अवगत करवाया।

वार्डवासियों ने बताया कि उनकी अहम समस्या होटल बुशहर रीजेंसी टू अप्पर खोपड़ी एंबुलेंस सड़क का निर्माण है। विधायक ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए हमें आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इस सड़क के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा।

खतरे का सफर @ हिमाचल : बद्दी के ठेड़पुरा गांव के पास सवारियों से भरी बस खाई में पलटी, 32 घायल, एक गंभीर

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

इस सड़क को इस के अंतिम पड़ाव पर पहुंचाने के लिए जो भी कागजी कार्रवाई होती है वह जल्द से जल्द पूर्ण की जाएगी ।इसके साथ वार्ड की छोटी बड़ी समस्याओ को भी विधायक के समक्ष रखा गया और विधायक निधि से बजट की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

मजदूरों से धोखा @ लालकुआं : दिन भर की गर्मागर्मी के बाद दुग्ध संघ ने ठेका श्रमिकों के साथ हुए छल पर लिया एक्शन, ठेकेदारों को नोटिस जारी


विधायक रामपुर बुशहर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। इस मौके पर रामपुर बुशहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सत्या भूषण विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *