सुनिए एमएलए साहब @ रामपुर बुशहर : वार्ड 5 की महिलाएं मिलीं विधायक नंदलाल से, बुशहर रीजेंसी होटल से अपर खोपड़ी तक एंबुलैंस सड़क बनाने की मांग उठाई
रामपुर बुशहर। हिमाचल के रामपुर बुशहर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 खोपड़ी का महिला मंडल प्रतिनिधि, वार्ड पार्षद रोहिताश्व सिंह मेहता की अगुवाई में रामपुर बुशहर के विधायक नंद लाल से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें वार्ड नंबर 5 की समस्याओं से अवगत करवाया।
वार्डवासियों ने बताया कि उनकी अहम समस्या होटल बुशहर रीजेंसी टू अप्पर खोपड़ी एंबुलेंस सड़क का निर्माण है। विधायक ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए हमें आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इस सड़क के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा।
इस सड़क को इस के अंतिम पड़ाव पर पहुंचाने के लिए जो भी कागजी कार्रवाई होती है वह जल्द से जल्द पूर्ण की जाएगी ।इसके साथ वार्ड की छोटी बड़ी समस्याओ को भी विधायक के समक्ष रखा गया और विधायक निधि से बजट की मांग की गई।
विधायक रामपुर बुशहर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। इस मौके पर रामपुर बुशहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सत्या भूषण विशेष रूप से उपस्थित रहीं।