सुसाईड वीडियो @ काशीपुर: पशु आहार फैक्ट्री मालिक ने फंदे पर लटकने से पहले बनाया वीडियो, बोला- जो भी मिले 420-धोखेबाज मिले, अब जान फना कर रहा हूं
काशीपुर। कुंडेश्वरी के भीमनगर इलाके में पशु आहार की फैक्ट्री चलाने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कर्जदारों के लगातार उत्पीड़न के कारण उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है। आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने अपना वीडियो बनाया है, 3 मिनट 32 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला मदर कालोनी महेशपुरा निवासी 57 वर्षीय शकील अहमद पुत्र तस्लीम अहमद ने लगभग चार वर्ष पूर्व कुंडेश्वरी के भीमनगर इलाके में पशु आहार की एक फैक्ट्री लगाई। इस फैक्ट्री में उसके साथ तीन और पार्टनर थे। बताया जा रहा है कि शुरूआती दिनों में फैक्ट्री ठीकठाक चली, आरोप हैै कि आरोप है कि उसके बाद पार्टनरों ने उसके साथ बेईमानी शुरू कर दी। फलस्वरूप फैक्ट्री कुछ ही समय में बंद हो गयी।
पुलिस ट्रांसफर @ हल्द्वानी: अरूण सैनी बने हल्द्वानी के कोतवाल, रतूड़ी बहिुउद्देशीय भवन में अटैच
इस दौरान शकील पर लाखों का कर्ज हो गया। देनदारों के उत्पीड़न के कारण शकील बेहद परेशान रहा करता था। बताया जा रहा है कि गत शनिवार को अपराह्न बाद शकील साफ-सफाई के बहाने घर से फैक्ट्री चला गया। जहां उसने सुसाईट वीडियो बनाने के बाद रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। देर रात परिजनों को जैसे ही इसका पता चला उनमें कोहराम मच गया। कुण्डेश्वरी पुलिस को मामले की जानकारी होने पर उसने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पीएम हाउस भेज दिया। आज पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया।
फैक्ट्री बंद होने के बाद मृतक शकील कर्ज के कारण बेहद परेशान रहा करता था। इसी कर्ज की बजह से परिवार से भी उसके संबंध खराब हो चुके थे। आत्महत्या से पूर्व छोड़े सुसाईट वीडियो में उसने कहा कि मैं आज अपनी जान को फना करने जा रहा हूं। मुझे जितने भी मिले 420 और फ्रॉड मिले, मैं बहुत परेशान हूं डिप्रेशन में मुझसे नहीं जिया जा रहा है। मुझे किच्छा, रामनगर व जसपुर खुर्द के कुछ लोगों ने जीना मुश्किल कर दिया है।’ वीडियों में मृतक ने यह भी बताया कि उसके तीन पार्टनरों ने उसके साथ धोखा कर दिया, जिसकी बदौलत उसकी जान आफत में पड़ गयी। मृतक ने सुसाईड वीडियो में यह भी बताया कि षड़यंत्र के तहत उसके पार्टनरों ने उसके खिलाफ मुकदमे करा दिये, इसलिए वह आत्महत्या के लिए विवश है।
हालांकि इस वीडियो की पुलिस अभी जांच कर रही है। वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। गर परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाती है तो मामले की जांच की जाएगी।
चंपावत@ देवीधुरा के बग्वाल में आठ मिनट चला पत्थर युद्ध, 75 का बहा रक्त, मां बाराही हुई प्रसन्न