उड़ गये पंछी @ उत्तराखंड : नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़ कर एक दर्जन नशेड़ी फरार, एक नाबालिग भी शामिल
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। यहां के बसंत विहार इलाके में चल रहे देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून ब़ी खबर आ रही है। यहां के बसंत विहार इलाके में चल रहे एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 12 मरीज केंद्र की खिड़की तोड़ कर फरार हो गए हैं। इनमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है। राहत वाली खबर यह है कि देर रात इनमें से चार युवक अपने घर भी पहुंच गए लेकिन बाकी के आठ युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस फरार नशाखोरों की तलाश में जुटी है।
वसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान के अनुसार यहां के इंजीनिर्यस एन्कलेव फेस 2 में स्थित जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 12 नशे के शिकार कल शाम के वक्त केंद्र के एक कमरे की खिड़की तोड़ कर फरार हो गए। घटना के बाद केंद्र में हड़कंप मच गया। केंद्र के संचालक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने फरार हुए सभी युवकों के दस्तावेज मांगे और उनके घर पर संपर्क किया गया।
चोरी पर सीनाजोरी @ काशीपुर : नशेड़ियों के जमावड़े का विरोध किया तो घर में घुसकर धो गए
पुलिस को खबर मिली कि देर रात तक चार युवक अपने घर सुरक्षित पहुंच गए। इस पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली लेकिन बाकी आठ अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। ताया जा रहा है कि इनमें से कुछ युवकों ने इससे पहले भी केंद्र से भागने का प्रयास किया था, तब उन्होंने खिड़की की ग्रिल पर लगी के पेंचों को भी खोल लिया था लेकिन तब केंद्र संचालक को ऐन वक्त पर उनकी करतूत की भनक लग गई थी। लेकिन इस बार उन्होंने खिड़की तोड़ डाली।
आपको स्मरण करा दें कि इससे पहले पांच जुलाई को क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र स्थित नशामुक्ति केंद्र से चार युवतियां फरार हो गई थीं। पुलिस ने जब युवतियों को होटल से बरामद किया तो पता लगा कि केंद्र का संचालक एक युवती से दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित और मामले से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद से ही पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी थी और शहर के नशामुक्ति केंद्रों की जांच कर रही है।
चंपावत@ देवीधुरा के बग्वाल में आठ मिनट चला पत्थर युद्ध, 75 का बहा रक्त, मां बाराही हुई प्रसन्न