समर्थन में कांग्रेस @ बागेश्वर : जिला पंचायत सदस्यों के धरने को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक-जिला अध्यक्ष व नेता

बागेश्वर। पिछले 54 दिनों से जिला पंचायत कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे जिला पंचायत के नौ सदस्यों के समर्थन में आज कांग्रेस ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आज कांग्रेस के कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, जिला अध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने धरना स्थल जाकर आंदोलनरत सदस्यों के समर्थन का ऐलान किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


आज सुबह कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवाण के नेतृत्व में कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष लोकमणि पाठक, पूर्व विधायक प्रत्याशी बाल कृष्ण, रंजीत दास, वीरेंद्र नगरकोटी व यूथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी धरना स्थल पहुंचे। कुछ ग्रामीणों ने भी धरना स्थल पहुंचकर आंदोलनरत जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन में संघर्ष का ऐलान किया है।


इस मौके पर धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लोकमणि पाठक में ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर जिला पंचायत को अपने ही ढर्रे से चलाना चाहती है। वे अपने सहयोगियों के जिला पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए बजट देती हैं लेकिन विपक्षी सदस्यों के इलाकों के लिए उनके बजट में कोई स्थान नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उन्होंने कहा कि पिछले 54 दिनों से जिला पंचायत के कांग्रेस समर्थित सदस्य आंदोलन कर रहे हैं लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष ने उनकी मांगों को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है। जबकि कई ग्रामीण इलाकों से आकर भी लोग जिला पंचायत के सदस्यों के धरने को अपना समर्थन दे रहे हैं। इससे साफ हो जाता है कि जिला पंचायत सदस्यों का धरना न्याय संगत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

चंपावत@ देवीधुरा के बग्वाल में आठ मिनट चला पत्थर युद्ध, 75 का बहा रक्त, मां बाराही हुई प्रसन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *