सर्पदंश @ नालागढ़: बागबानिया में एक फैक्ट्री में सांप ने महिलाकर्मी को डसा, मौत
नालागढ़। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बागबानिया में एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाली 36 वर्षीय महिला की सांप के काटने से मौत होने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि हर रोज की तरह महिला ड्यूटी पर गई थी और अचानक उसके पति को कंपनी प्रबंधन की ओर से फोन आया कि उसकी पत्नी की को सांप ने काट लिया है तो वह मौके पर पहुंचा और अस्पताल में डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और नालागढ़ के सिविल अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में कंपनी मैनेजमेंट के लोगों से जब हमने बातचीत की तो उनका कहना है कि बिलासपुर की रहने वाली 36 वर्षीय महिला की उनकी कंपनी में सांप के काटने से अचानक मौत हो गई। उन्होंने कहा कि महिला की मौत का पूरी कंपनी को दुख है और कंपनी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।