लाश के साथ सड़क पर लोग @ पिथौरागढ़ : संदिग्ध अवस्था में मरे मिले सुमित के शव को सड़क पर रखकर परिजनों का प्रदर्शन, बहू पर लगाया हत्या का आरोप
पिथौरागढ़। नगर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत से गुस्साए उसके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार को उसके शव के साथ जिला मुख्यालय में बीच सड़क पर प्रदर्शन कर यातायात अवरूद्ध कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली में भी प्रदर्शन किया। दूसरी ओर पिथौरागढ़ पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
31 वर्षीय सुमित सिंह की मां मनोरमा ने केतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसके बेटे सुमित सिंह का विवाह करीब 9 माह पहले बागेश्वरजिले के बैजनाथ क्षेत्र में चौरसूं निवासी मनीषा पुत्री सुरेश सिंह के साथ हुआ था।
मनोरमा का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही मनीषा उनके बेटे को तंग करने लगी थी। बीती 22 अगस्त को सुमित और मनीषा महिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ गए और गर्भवती मनीषा का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मृतक सुमित की मां के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मनीषा ने गांव में जाकर निजी अस्पताल के परिसर में स्थित सुमित के कमरे में ही रहने की जिद करी और आरोप है कि उसी रात उसने सुमित की हत्या कर दी।
23 अगस्त की सुबह कुछ अज्ञात लोगों की मदद से अस्पताल का गेट फांदकर एक रिश्तेदार के पास गई और बताया कि सुमित उसके साथ मारपीट कर तंग कर रहा है। इसके बाद सुमित के कमरे में लोग पहुंचे। मौके पर खून बिखरा था और सुमित संदिग्ध हालात में मृत पड़ा था। उसे काफी चोटें भी लगी थीं।
वार —पलपटवार @ बागेश्वर: सड़क छाप राजनीती कर रही है कांग्रेस – भाजपा
मनोरमा ने सुमित की हत्या आरोप उसकी पत्नी और अपनी पुत्रवधू पर ही लगाया। पुलिसमामले की जांच में जुटी हुई है।