ये क्या @ लालकुआं : दरोगा ने पत्रकार को धक्के देकर कोतवाली से निकाला, पत्रकार बैठे धरने पर, हल्द्वानी में भी मीडिया जगत में आक्रोश

लालकुआं। लालकुआं कोतवाली में प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को दारोगा ने धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। इस घटना से आक्रोशित पत्रकार कोतवाल परिसर में धरने पर जा बैठे हैं। उधर हल्द्वानी में भी जब इस घटना का पत्रकारों को पता चला तो उनमें भी आक्रोश फैल गया।


उत्तराखंड के प्रमुख दैनिक समचारपत्र लालकुआं पत्रकार प्रकाश जोशी आज समाचार संकलन के लिये लालकुआं कोतवाली पहुंचे थे। जहां उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद दरोगा ने पत्रकार को अपमानित करते हुए धक्के देकर कोतवाली से बाहर निकाल दिया।


जब जिसकी जानकारी जब लालकुआं के पत्रकारों को लगी तो सभी पत्रकार कोतवाली मे पहुँच गये और दरोगा को हटाये जाने की मांग करते हुए कोतवाली परिसर में दरी बिछा कर धरने पर बैठ गये ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

प्रतिभा का सम्मान @ उत्तराखंड : इंडियन आईडल विजेता पवन दीप राजन बने प्रदेश के कला, पर्यटन और संस्कृति ब्रांड एंबेसेडर

धरने पर बैठने वालों में लालकुआं प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पंत रमाकांत, वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, अजय उप्रेती, रंजीत बोरा, शेलेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश जोशी, उमेश पन्त, गोपाल बोरा, मुन्ना अंसारी, सचिन गुप्ता, अभिषेक सिंह, शानू, मुकेश कुमार, गौरव सिंह, नन्दन राम आर्या, सतीश कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *