ब्रेकिंग अपडेट @ पिथौरागढ़ : 13 मकान आए है भूस्खलन की चपेट में , सभी परिवारों ने घर छोड़े, मलबे में दबी महिला को निकालने के प्रयास जारी

पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत तहसील धारचूला के नेपाल सीमा से लगे बलुवाकोट क्षेत्र के जोशी गांव में पहाड़ के दरकने से एक महिला मलबे में दब गई।

पशुपति भअ्ट नामक 23 वषीर्ग्य यह महिला गदेरे में कप्ड़े धोने के लिए गई थी। कि अचासनक पहाड़ी से आए मलबे के नीचे दब गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम मलवा हटाने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि भूस्खलन की चपेट में इस गांव के 13 परिवार आए हैं। फिलहाल सभी परिवारों ने अपने घर छोड़ दिए हें। प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिया है।
मलबे में दबी महिला पशुपति का पति सैनिक है। हादसा महिला के घर से बीस से 25 मीटर की दूारी पर हुआ।

इससे पहले की हमारी खबर

अभी-अभी @ कुमाऊं : यहां गदेरे में कपड़े धो रही महिला के ऊपर चट्टान आ गिरी, एसडीआरएफ सर्च आपरेशन में जुटी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हाई स्कूल में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

हल्द्वानी। पिथौरागढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां गदेरे में कपड़े धो रही महिला के ऊपर पूरी चट्टान ही आ गिरी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबा हटा कर महिला को उसके भीतर से निकालने की कोशिशे शुरू कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर शादी कराने का आरोपी वकील गिरफ्तार

इस खबर पर पूरे विवरण की प्रतीक्षा है, आप हमारे साथ बने रहें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *